देवघर, मई 5 -- पालोजोरी। पालोजोरी अंचल के खागा थाना क्षेत्र के महेशबथान गांव के रहने वाले सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी का शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव महेशबथान पहुंचा, गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ रोने बिलखने की आवाज आने लगी। जानकारी हो की 25 वर्षीय अजय मरांडी की मौत शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। रविवार को अजय मरांडी के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन उसके शव को लेकर गांव पहुंचे, जहां का माहौल काफी गमगीन हो गया। अजय मरांडी का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा शव को देखते ही उसकी पत्नी सुमित्रा हेंब्रम व पिता सोनाराम मरांडी सुधबुध खोते हुए रोने लगे और दोनों मूर्छित होकर गिर गए। लोगों ने किसी तरह सुमित्रा हेंब्रम को घर के अंदर पहुंचाया, वहीं सोनाराम मरांडी को खाट पर सुलाकर पानी क...