समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- पूसा। पूसा के खैरा चौर पोखर में तीन बच्चे के डूबने एवं एक की मौत से नाराज लोगों ने शनिवार को कुछ देर के लिए शव के साथ दिगम्बरा गांव के निकट सड़क जाम किया। इस दौरान समझाने बुझाने के बाद सभी उग्र लोग शव लेकर अडानी प्रोजेक्ट कैंपस के निकट पहुंचे एवं जमकर रोष जताया। इस दौरान उग्र आंदोलनकारी पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा, पोखर का समुचित प्रबंधन कर घेराबंदी करने या उसे भर देने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, सीओ पल्लवी, वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी, ताजपुर सर्किल के इंस्पेक्टर समेत कई थाने की पुलिस, कुबौलीराम पंचायत के मुखिया रामबाबू सिंह, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य अरविंद गुप्ता समेत कई प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझाकर शांत कराया। बाद में सभी शव लेकर अंतिम...