दरभंगा, जुलाई 24 -- ंकेवटी , संवाद सूत्र। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में कई मुद्दे उठाए। ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर मालपट्टी टोला स्थित शमशान घाट पर श्रीकांत पासवान के शव के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच कराने व श्मशान की घेराबंदी अभी तक नहीं करने वाले दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की सदन के माध्यम से मांग की। उन्होंने केवटी व सिंहवाड़ा प्रखंड स्थित श्मशान घाट की घेराबंदी, मिट्टीकरण, पौधरोपण एवं शेड का निर्माण जनहित में कराने की सदन के माध्यम से सरकार से मांग की। निवेदन प्रश्न में कहा कि दो वर्ष पूर्व पंचायत में लेखापाल की बहाली के लिए लाखों छात्रों से आवेदन लिया गया था। विभाग ने वर्ष 2024 में एडमिट कार्ड भी जारी किया, लेकिन अभी त...