देवरिया, नवम्बर 6 -- तरकुलवा: क्षेत्र के गढ़रामपुर पुलिस चौकी के समीप हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में शव की पुलिस ने गुरुवार को शव की शिनाख्त कर ली। मरने वाले युवक का नाम मुन्ना कुशवाहा था, जो उपनगर के जमुनी केशरीपुर का रहने वाला था। शव की शिनाख्त होते ही परिवार में मातम छा गया। मुन्ना कुशवाहा पांच भाईयों में तीसरे नंबर के थे। 31 अक्टूबर की रात आठ बजे घर से निकले थे और गायब हो गए थे। उसी रात देवरिया-कसया मार्ग पर गढ़रामपुर पुलिस चोकी के समीप सड़क हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। पूरी रात शव को वाहन कुचलते रहे। गुरुवार को शव की शिनाख्त भाई कपिलेदव कुशवाहा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...