बरेली, नवम्बर 27 -- फरीदपुर। गुरुवार को परिवार वाले फरीदपुर थाने पहुंचे। उन्होंने फरीदपुर के भीकमपुर उर्फ गुलाब नगर निवासी भूरे (40) के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने भूरे का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला। जिसके बाद पता लगा कि उसके खिलाफ तार चोरी की कई मुकदमे पहले भी दर्ज किए गए थे। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया की पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक माना जा रहा है कि युवक हाई टेंशन लाइन के तार चोरी करने के लिए चढ़ा था। करंट से उसकी मौत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...