बेगुसराय, मई 25 -- मटिहानी। पुलिस पर परिजनों के द्वारा दबाव देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। यह बात मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रचियाही पन्नापुर निवासी 35 वर्षीय अजय तांती की मौत शनिवार की रात छत पर से गिरने के कारण हुई है लेकिन परिजन अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को परिजनों के द्वारा पुलिस पर दवाब बनाने के लिये शव को मटिहानी थाना पर लाया गया। पब्लिक की भीड़ देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इधर, परिजनों ने बताया कि अजीत तांती शनिवार की रात करीब नौ बजे खाना खाकर अपने घर के समीप टहल रहा था। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इसी कारण उसकी...