कन्नौज, नवम्बर 21 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव शुक्रवार को युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो दिन पहले अपनी मौसी व भाई के साथ रिश्तेदारी गए थे। युवक की बाइक में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के कैंजरी के पास टैªक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे कानुपर में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी सुशील कुमार (20) पुत्र ब्रजराज सिंह अपनी मौसी व भाई के साथ लड़की देखने के लिए कानपुर देहात के मालगांव गए थे। वापस आते समय रसूलाबाद थाने के अंतर्गत केंजरी के पास टैªक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक पर बैठे फूलनदेवी पत्नी सर्वेश कुमार, भाई विश्वनाथ पुत्र ब्रजराज सिंह सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत खराब होने पर ...