गंगापार, मार्च 10 -- प्रशासनिक अनदेखी कहें या लापरवाही जिसके चलते लाखों की लागत से बनाया गया शवदाह घर थोड़ी सी सुविधा की कमी के चलते बेकार पड़ा है। जानकारी के अनुसार विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत घोरी में लपरी नदी किनारे श्मशान घर बना है। घोरी गांव निवासी दीना आदिवासी सहित कई अन्य ने बताया कि सरकार द्वारा लाखों खर्च करके बनवाये गये शमशान घाट तक अभी सड़क नहीं पहुंच सकी है। वही शमशान घर के परिसर में ग्रामीणों द्वारा उपरी रखी जा रही है। शव दाह घर परिसर में कूड़ा, करकट कटीले बबूल उग आए हैं। शव दाह परिसर विषैले जंतुओं का अड्डा बन चुका है। बने शौचालय भी झाड़ियों से पूरी तरह से ढक गए हैं। यह भी बताया कि सफाई कर्मचारी का भी पता नहीं रहता। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्मशान घाट तक सड़क बनवाने और साफ सफाई कराने परिसर में उ...