मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- नरायनपुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के श्मशान घाट रैपुरिया पर सोमवार की सुबह शवदाह करने आया युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर लापता युवक की तलाश करा रही है। नरायनपुर चौकी क्षेत्र के मदनपुरा गांव के 60 वर्षीय जिऊत पटेल की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव के ही 25 वर्षीय राजबली पटेल भी गए थे। सुबह साढ़े ग्याहर बजे अंतिम संस्कार के दौरान राजबली वहीं बगल में बने सीढ़ी पर गंगा स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। मौजूद लोगों ने डूब रहे राजबली को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गंगा में समा गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरु कराई, लेकिन देर शाम तक लापता युवक का ...