हरिद्वार, जून 25 -- हरिद्वार। कांग्रेस के जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सका अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज ने शवगृह में तैनात अस्थायी कर्मचारी अर्जुन को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी द्वारा कुछ खामियां की गई हैं। इसके चलते उसको हटा दिया गया है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि पीएमएस स्वयं धरना स्थल पर आये थे। इस दौरान हमने इस विषय पर कार्यवाही करने पर ही धरना समाप्त करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और उसके बाद कार्यवाही की। बताया कि पीएमएस ने मामले की जांच बैठाने की आश्वासन भी दिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...