मैनपुरी, मार्च 19 -- बुधवार को ग्राम गोधना में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। डा. पूजा हजारे व डा. विकास यादव ने दो महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया। इस दौरान ग्राम मानपुर निवासी प्रसूता मिथलेश कुमारी पत्नी रोहित ने पुत्री को जन्म दिया। वहीं ममता पत्नी रजनेश निवासी नगला भूड़ ने बेटे को जन्म दिया। चिकित्सा प्रभारी डा. प्रवीन यादव ने कहा कि सीएससी पर शल्य चिकित्सा प्रारंभ हुई है तब से अनेक महिलाओं को लाभ मिला है। वहीं क्षेत्रवासी चिकित्सकों के टीम की प्रशंसा कर रहे हैं। शल्य चिकित्सा प्रारंभ होने से अब गर्भवती महिलाओं को बाहर निजी अस्पताल में नहीं जाना पड़ रहा है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रवीन कुमार, डा. पूजा हजारे, अलका पाठक, हेमकांत, करतार सिंह, सुधांशु गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...