सिमडेगा, जून 6 -- बानो, प्रतिनिधि। खटिया में स्वास्थ्य सिस्टम लगातार जिले को शर्मसार कर रहा है। एक बार फिर जिले के बानो प्रखंड से खटिया एंबुलेंस का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि टोनिया कर्राडामर गांव निवासी महिला हेमंती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे खटिया से ढ़ोकर सड़क तक लाया गया और इसके बाद उसे हुरदा अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि गांव तक पहुंच पथ नहीं बनने के कारण बड़ी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है। खासकर गांव में जब कोई बीमार होता है तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2024 में सर्पदंश के कारण पीडि़त दो ग्रामीण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। जिसके कारण दोनों ग्रामीण की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी कई लोगों की मौत इला...