देहरादून, जुलाई 4 -- मां और चचेरी बहन के साथ हिमाचल घूमने गई दून की एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। किशोरी की मां ने हिमाचल में पुलिस में शिकायत का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई न होने पर दून आकर बाल आयोग अध्यक्ष से शिकायत की। बाल आयोग अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर डालनवाला पुलिस ने दून में इस घटना की जीरो एफआईआर दर्ज की है।हिमाचल घूमने गए थे मां-बेटी बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दून निवासी एक परिवार ने हिमाचल घूमने का प्लान बनाया था। किसी वजह से परिवार के पुरुष मुखिया इस ट्रिप पर नहीं जा सके। लेकिन महिला अपनी नाबालिग बेटी और भतीजी के साथ इस ट्रिप पर गई। हिमाचल में जिस होटल में उन्होंने कमरा लिया, वहां पर रात के समय मास्टर की से होटल मालिक उनके कमरे में जबरन घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। मां-...