मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । प्रखंड की शर्फुद्दीनपुर पंचायत के वार्ड चार में नल जल योजना बीते छह साल से ठप है। इससे शर्फुद्दीनपुर पुरानी दरभंगा रोड मिडिल स्कूल चौक से लेकर फोरलेन स्थित राम जानकी विवाह भवन तक की करीब 700 की आबादी पेयजल संकट झेल रही है। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को आक्रोश जताया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर काम शुरू नहीं हुआ तो वे हाइवे जाम करेंगे। मामले में मुखिया अजय कुमार ने बताया कि करीब 500 फीट में पाइपलाइन बिछा दी गई है। कार्य के पीएचईडी के अधीन होने के बाद काम रुक गया। मामले को अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। वहीं, बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि योजना बंद होने की जानकारी मिली है। चालू कराने को पहल होगी। उधर, पीएचईडी के कनीय अभियंता श्याम सुंदर चौधरी ने बताया कि समस्या के समाधान को प्रय...