सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेस द्वारा 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम श्रृंखला में रविवार को एक दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने योग के गुर सिखाए और औषधि मुक्त स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। योग शिविर में करीब 350 लोगों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की गई। कंपनी बाग में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ पद्मश्री भारत भूषण, महापौर डॉ अजय कुमार, कमिशन अटल राय, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कहा कि स्वस्थ निरोगी काया के लिए नित्य योग करना आवश्यक एवं उपयोगी है, इसी उद्देश्य से इस योग शिविर का आयोजन किया गया ह...