बरेली, जून 2 -- दीप तिवारी 02बीएलवाई44- रुहेलखंड विश्वविद्यालय में योग पर कार्यक्रम में मौजूद लोग बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय सभागार में सोमवार को 'विरासत से विकास-योग की भूमिका विषय पर परिचर्चा हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय से प्रो.सुरेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च प्रो. आलोक श्रीवास्तव ने योग के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। परिचर्चा में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि योग न सिर्फ व्यक्ति के शरीर पर प्रभाव डालता है, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी उसका विकास करता है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया योग अपना रही है। मुख्य वक्ता प्रो. सुरेंद्र कुमार ने संबोधन में योग के आरंभ ...