भागलपुर, जून 21 -- अपील - सभी मतदाता मतदान तिथि को निश्चित रूप से मतदान करें भागलपुर, मुख्य संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह खेल भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योग के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि योग शरीर के लिए परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमारे शरीर की रचना इस प्रकार की है कि हर एक अंग को लचीलापन बनाया है। दैनिक जीवन में कार्य करने के लिए शरीर में लचीलापन जरूरी है। आधुनिक दिनचर्या में व्यस्त होकर हम अपने शरीर के लचीलापन को खोते जा रहे हैं। नियमित रूप से योग करने पर शरीर का लचीलापन बना रहेगा और बच्चों में योग की आदत डालनी चाहिए, साथ ही सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। व्यक्ति को अपने शरीर को स्वस...