लखनऊ, मई 28 -- विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस आज थीम-आपका पाचन स्वास्थ्य: पोषण से समृद्धि -केजीएमयू गैस्ट्रो विभाग ने 4000 मरीजों पर किया अध्ययन -इनमें से 80 फीसदी की रेडियो और पैथोलॉजी जांचें दुरुस्त पाई गईं लखनऊ। रजनीश रस्तोगी तनाव शरीर की पाचन क्षमता को कमजोर कर रहा है। पेट खराब कर रहा है। खाना ठीक से नहीं पचता। नतीजतन भोजन के आवश्यक तत्व शरीर को नहीं मिल पाते हैं, जिससे तमाम तरह की शारीरिक समस्याएं घेर लेती हैं। यह तथ्य केजीएमयू गेस्ट्रोमेडिसिन विभाग के सर्वे रिपोर्ट में सामने आए हैं। प्रदेश भर से आए मरीज गेस्ट्रोमेडिसिन विभाग ने एक साल के दौरान ओपीडी में करीब 4000 मरीजों पर अध्ययन किया। प्रदेश भर से यह मरीज पाचन संबंधी परेशानी लेकर ओपीडी में आए थे। 18 से 50 साल की उम्र के 90 फीसदी मरीज थे। 10 प्रतिशत मरीजों की उम्र इससे अधिक थी। 30 प्रतिश...