गढ़वा, जून 21 -- मझिआंव। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में शनिवार को योगाभ्यास किया गया। मझिआंव और बरडीहा थाना परिसर, आरके पब्लिक स्कूल, प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा, चंदन प्रधान, एएसआई आलोक कुमार, चालक मिथलेश तिवारी, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, बरडीहा प्रखंड प्रभारी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बदलते समय में भागदौड़ भरे जीवन में सभी लोगों को अपने व्यस्त समय से कम से कम आधा एक घंटा का समय निकालकर योग करना चाहिए। यह शरीर की तंदुरुस्ती के लिए जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...