हाथरस, जून 22 -- - न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हाथरस। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। योग सत्र का उद्घाटन करते हुए जनपद न्यायाधीश विनय कुमार ने कहा कि 11वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इस वर्ष की थीम ''एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। विषय इस बात पर जोर देता है कि व्यक्तिगत कल्याण और ग्रह स्वास्थ्य अविभाज्य रूप से जुड़े हुए हैं। खुद की देखभाल करने में, हम पृथ्वी की देखभाल करना शुरू करते हैं, जो वसुधैव कुटुंबकम, दुनिया एक परिवार है, के स्थायी भारतीय लोकाचार को दर्शाता है। ''योग शब्द, जो संस्कृत से लिया गया है, का अर्थ है जुड़ना या एक...