मुरादाबाद, मार्च 15 -- होली पर्व को शरीफ नगर में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के अनेक चौराहों एवं मोहल्ले में डीजे पर होली से संबंधित एवं भक्ति गीत चलाए गए। होली के रंगों का आनंद लेते हुए इन्हीं गीतों पर युवक, युवतियाँ एवं बच्चों के साथ ग्रामीण बुजुर्ग थिरकते हुए दिखाई पड़े। युवाओं की टोली ने सभी ग्रामीणों के दरवाजों पर पहुंचकर गुलाल से तिलक करते हुए मुबारकबाद दी। होली खेल रही इन युवाओं की टोली से मुस्लिम समाज के ग्रामीण भी गले मिले और इस टोली का मुंह मीठा करा कर इन सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...