कटिहार, मई 16 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जंगलाटाल पंचायत के पूर्व मुखिया सह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता शरीफ सरकार के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को कटिहार के सांसद तारिक अनवर उनके पैतृक गांव पहुंचे और शोक व्यक्त किया। परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और दिवंगत नेता के सामाजिक योगदान को याद किया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सांसद तारिक अनवर ने कहा कि शरीफ सरकार एक कर्मठ और समर्पित जनसेवक थे। मुखिया सऊद आलम, रईसुउद्दीन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...