हरदोई, जून 4 -- बावन। पुलिस चौकी बावन में आगामी त्योहार बकरीद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने सभी नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। सीओ और कोतवाल ईदगाह पहुंचे, जहां इमाम साहब और ग्राम प्रधान से बातचीत की। सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्वक मनाएं। सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। आगामी त्योहार को गंगा-जमुनी तहजीब से मनाने के लिए सभी से अपील की। निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। शरारतीतत्व सोशल मीडिया पर अपने घृणित भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...