मेरठ, जनवरी 10 -- मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महलका के एक मंदिर में गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सूचना पर सीओ मवाना और चौकी प्रभारी महल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। महलका गांव में एक मंदिर है। समिति ने गुरुवार देर शाम मंदिर को बंद कर दिया था। देर रात शरारती तत्वों ने मंदिर में आग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी पुलिस को दी। इस पर सीओ मवाना पंकज लवानिया पुलिस फोर्स संग गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। चौकी प्रभारी महल इंद्रेश विक्रम सिंह भी पहुंच गए। आग से मंदिर को आंशिक नुकसान हुआ है। समिति सदस्य प्रमोद कुमार ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, सीओ मवाना पंकज लवानिया ने बताया कि दीपक से आग लग...