आजमगढ़, मई 17 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेराव गांव घर के बाहर खड़ी बाइक में शरारती तत्वों ने जला दी। सुविंद माली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बाइक गुरुवार की रात में घर के बाहर खड़ी थी। वह शादी के कार्यक्र में बुकिंग में गया था। शुक्रवार की दोपहर घर लौटा। बाइक पूरी तरह से जल गई थी। पीड़ित ने शुक्रवार की शाम अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह यादव ने बताया की तहरीर मिली है घटना की जांच कि जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...