गया, अगस्त 5 -- आमस पुलिस ने नवगढ़ मोड़ के पास जीटी रोड से शराब से भरी एक कार जब्त की है। पुलिस को देखते ही कार चालक तेज रफ्तार से भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। तलाशी में कार से 310 लीटर देशी शराब बरामद हुई। हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया था। इस संबंध में अज्ञात तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...