भभुआ, फरवरी 24 -- चैनपुर/भगवानपुर/रामपुर। जिले की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। चैनपुर पुलिस ने डोमरी के मुनेंद्र सिंह, इस्माइलपुर के अशोक राम, बेलांव पुलिस ने भोरेयां निवासी रिमझिम तिवारी, भगवानपुर पुलिस ने खीरी के परदेसी प्रसाद तथा भगवानपुर गांव के राजेश मुसहर को गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। परीक्षा देने आए छात्र की पिटाई कर किया घायल भभुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल परीक्षार्थी आलोक कुमार दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव निवासी छोटेलाल का पुत्र है। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने के बाद पांच-छह लड़कों ने घेरकर उसकी पिटाई की। भभुआ थाने में उसके द्वारा आवेदन द...