लखीसराय, फरवरी 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार को कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से 27 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर एवं टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह से चार शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि हनुमान नगर से स्थानीय निवासी स्व योगी मंडल की पत्नी सोनमती देवी को 27 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें 750 एमएल का 10 बोतल रॉयल ग्रीन, 750 एमएल का 17 बोतल रॉयल स्टैग एवं 750 एमएल का 9 बोतल ब्लेंडर प्राइड शामिल है। जबकि बड़ी दरगाह से भागलपुर जिला के आदमपुर निवासी स्व सूरज चौधरी के पुत्र रतन कुमार चौधरी, धर्मरायचक वार्ड संख्या 6 निवासी स्व बद्री ठाकुर के पुत्र मनोज शर्मा, कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी कन्हैया मंड...