हाजीपुर, मार्च 8 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर पुलिस ने शुक्रवार को जारंग चौक के निकट से वाहन जांच के दौरान बाइक से शराब की तस्करी कर रहे दो तस्कर को शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने दो कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोपहर में जारंग चौक के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। एक बाइक पर सवार दो युवक बड़े ही तेजी से आ रहे थे। जिनको रोककर बाइक पर बंधी बोरी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दो कार्टन शराब बरामद की गयी। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों शराब कारोबारियों को हिरासत में ले लिया तथा उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग गांव निवासी हिमांशु कुमार एवं विशाल कुमार है। दोनों के विरूद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है। बेलसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्र...