फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- थाना टूंडला पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्ति को 20 क्वार्टर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि जरौली कला बंबा वाले मार्ग पर एक आरोपी 20 देशी शराब के क्वार्टर थैले में लेकर खड़ा था। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कन्हैया पुत्र सौबरन सिंह निवासी बैंदी फिरोजाबाद बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है। वहीं थाना पुलिस ने न्यू रेलवे कालौनी के पास बने टीन शेड से एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। उसके पास से 20 देशी क्वार्टर बरामद किए है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम छोटू बाबू उर्फ नैहना निवासी न्यू शिवनगर टूंडला बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...