लखीसराय, जून 23 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर शाम से रविवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 28 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव से वीरुपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर वार्ड संख्या एक निवासी सकलदेव पासवान के पुत्र शिवम कुमार को पांच लीटर, चानन थाना क्षेत्र के गोबरदहा मुसहरी से महुलिया वार्ड संख्या आठ निवासी जयराम यादव के पुत्र हीरा यादव को 12 लीटर एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर टावर के निकट से किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक वार्ड संख्या नौ निवासी प्रमोद यादव के पुत्र सुमित कुमार को 11 लीटर अवैध ...