लखीसराय, जून 21 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार की संध्या एसआई मनन कुमार सिंह के द्वारा शराब कारोबारी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कामतानगर गांव से 3 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कामतानगर गांव में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बेचा जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई जिस दौरान कामता नगर गांव निवासी विदेशी चौधरी के पत्नी राजकुमारी देवी को 3 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...