भभुआ, जून 18 -- भभुआ। उत्पाद विभाग की पुलिस ने बेलैडी गांव के पास से 87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी कार को जब्त किया है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गाजीपुर जिला के सैय्यदपुर थाना क्षेत्र के ककरही गांव निवासी शुब्बू यादव व भीष्म यादव शामिल हैं। गुप्त सूचना पर कार रोक कर जांच की गई, जिसमें से शराब मिली। उन्हें जेल भिजवा दिया गया। फोटो- 18 जून भभुआ- 17 कैप्शन- शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस टीम के साथ आरोपित। सीएचसी के पास पलटा ई रिक्शा, बचे लोग भगवानपुर। भभुआ-भगवानपुर पथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास यात्रियों से भरा ई रिक्शा बुधवार को पलट गया। यात्रियों ने बताया कि वह लोग भगवानपुर से भभुआ के तरफ ई रिक्शा से जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण ई रिक्शा अनि...