भभुआ, दिसम्बर 29 -- (पेज तीन) चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने पौरा-केशरी पथ में दो बाइक से शराब लेकर यूपी से आ रहे चार तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से अंग्रेजी व देसी 26.600 लीटर बरामद किया। तस्करों की दो बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार चांद के चंदोश निवासी हरिलाल कुमार और श्रवण कुमार के पास से 17.600 लीटर और भभुआ के जमुआव के मार्कण्डेय कुमार व केशरी गांव दीपू कुमार के पास से 9 लीटर बरामद किया है। यह जानकारी एस आई चन्द्रशेखर चौहान ने दी है। शहर में आज - मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष नियोजित शिक्षकों व धरना और सभा, समय 11:00 बजे से - भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में कैमूर क्रिकेट एकेडमी और ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मैच, समय 10:00 बजे से - मोहनियां के महाराणा प्रताप कॉलेज में विनर...