गोपालगंज, जुलाई 4 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली। विश्वम्भरपुर थाने के सल्लेपुर-मटिहनिया पक्की सड़क पर वाहन जांच के दौरान 655 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्कर टीवीएस फाइटर बाइक से शराब की खेप ला रहे थे। जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की बड़ी खेप बिहार में प्रवेश करने वाली है। सूचना के आधार पर विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर-मटिहनिया मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की और स्लेटी रंग की एक बाइक पर लदे कबाड़ जैसे सामान को देखकर शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान क...