भभुआ, सितम्बर 9 -- भभुआ। महदाईच चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 42 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की। उत्पाद अधीक्षक ने बताया चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव निवासी राजवंश प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र श्री प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। वह यूपी से शराब लेकर आ रहा था। जांच में शराब मिली। केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फोटो- 09 सितंबर भभुआ- 14 कैप्शन- महदाइच चेकपोस्ट से गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने आरोपित को लेकर आई पुलिस। मारपीट की एफआईआर दर्ज भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी सोहराब धुनिया ने मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने ही परिवार के चाचा व उनके पुत्रो के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। घायल ...