बक्सर, मई 18 -- अवैध धंधा निडर होकर शराब निर्माण और बिक्री के धंधे में लगे हैं प्रशासन के लिए शराब तस्कर गंभीर चुनौती बन गये हैं सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड का दियारा क्षेत्र शराब के धंधेबाजों का सेफजोन बन गया है। इलाके में पशु तस्करी धड़ल्ले से शुरू है। सूत्र बताते हैं कि इन दिनों तिलक राय के हाता थाना व रामदास के डेरा थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पशु तस्करी की जा रही है पुलिस के प्रयासों के बावजूद शराब धंधेबाजों का धंधा जारी है। प्रखंड के कई वैसे इलाके हैं। जहां पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम हर सप्ताह छापेमारी कर काफी मात्रा में शराब बरामद और भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है। बावजूद, शराब तस्कर निडर होकर शराब निर्माण और बिक्री के धंधे में लगे हैं। खासकर, रामदास के डेरा थाना एवं तिलक राय के हाता था...