सीतामढ़ी, मई 31 -- परिहार। थाना क्षेत्र के रैनपुर टोला के ग्रामीणों ने नेपाली शराब की बड़ी खेप व दो बाइक के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। जिसे बाद में परिहार पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी विवेक कुमार एवं रोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों के पास से कुल 540 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई है। विवेक और रोहित अलग-अलग बाइक पर बोरी में शराब बांधकर जगदर की ओर जा रहे थे। रैनपुर टोला में बाइक से एक ग्रामीण को धक्का लग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बाइक के साथ विवेक और रोहित को पकड़ लिया। बाद में पता चला कि दोनों बाइक पर बंधी बोरियां शराब से भरी थी।इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाक...