सहरसा, मार्च 19 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हकपाड़ा, सुखासन आसपास का इलाका अवैध शराब कारोबारियों का गढ़ बनता जा रहा है। साथ ही इस इलाके में कई लोग जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। मत्स्यगंधा मंदिर व जलाशय बनने के बाद इसके दूसरे इलाके में बड़ी संख्या में जमीन रहने के कारण स्थानीय लोगों ने जमीन खरीद बिक्री का कारोबार शुरू कर दिया। इसके नाम पर कई लोग जिन्होंने जमीन खरीद किया था उन्हें भी बिचौलियों द्वारा परेशान किया जाने लगा। जमीन का दावा कर उसमें विवाद खड़ा किया जाने लगा। इसके बाद शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बीते कुछ वर्षों के दौरान अवैध शराब व नशे के कारोबार काफी तेजी से फलने लगा। लोगों की मानें तो अफसेर हत्याकांड जमीन कारोबार और अवैध शराब कारोबार के वर्चस्व को लेकर भी हो सकता है। कई लोगों ने बताया कि ब...