सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुरसंड। भिट्ठा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 630 बोतल देसी शराब, 24 बोतल विदेशी शराब के साथ चोरी की दो और एक अनिबंधित बाइक सहित कुल तीन बाइक बरामद की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार गिरफ्तार तस्करों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी संतोष कुमार चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी निवासी अनिल ठाकुर, मनीष कुमार और नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी अमरजीत कापर और विक्की कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी तस्करों के खिलाफ एफआईआर करते हुये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...