सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- बाजपट्टी। पुलिस ने सोमवार को बाचोपट्टी नरहा गांव के सरेह से 290 पीस नेपाली शराब और 56 पीस बीयर व चोरी के अपाचे बाइक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के कौड़िया मलाही निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार के मुताबिक बरामद बाइक मुजफ्फरपुर से चोरी की गई है। इसको लेकर ब्रम्हपुरा थाना में एफआईआर दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिवा गश्ती के क्रम में पुलिस की गाड़ी को देखते धंधेबाज अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा। फिर जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। इस मामले पीएसआई प्रमोद कुमार द्वारा एफआईआर कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...