भभुआ, मई 13 -- भभुआ। कुल्हड़िया मोड़ के पास से मंगलवार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने 52 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त किया। गिरफ्तार अखिल कुमार राय रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के खैरी बभनी गांव का निवासी है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे ऑटो को रोकवाकर जांच की गई, जिसमें से शराब मिली। उसपर केस किया गया है। फोटो- 13 मई भभुआ- 12 कैप्शन- कुल्हड़िया में मंगलवार को शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित व पुलिस टीम। मारपीट में दो महिला सहित छह घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों में सवरुडीह के पंकज यादव, रतवार के अमित कुमार पाल, पढ़ौती के टुनटुन मिश्रा, शाहपुर के विकास कुमार, ...