गोंडा, दिसम्बर 13 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत चडौवा निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र अवधेश प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर दिया है कि गुरुवार को शाम अपने अंग्रेजी शराब की दुकान बालेश्वरगंज को बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था। रास्ते में चडौवा नौशहरा नहर के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मोटर साइकिल से पीछा कर हमला कर दिया। यही नहीं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डण्डों से मारा-पीटा तथा जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह गन्ने के खेत में भागकर अपनी जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...