वाराणसी, जून 13 -- सेवापुरी, संवाद। कपसेठी थाना के लोहराडीह गांव में शराब व्यवसायी दीपक सिंह के घर से चोर बैग में रखे 4.32 लाख रुपये ले उड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दीपक सिंह की भदोही के चौरी और जौनपुर के सुरेरी में बीयर शॉप है। दुकान से दो दिन की बिक्री के 4.32 लाख रुपये बैग में भरकर कमरे में खूंटी पर टाग गया था। गुरुवार रात गर्मी अधिक होने और बिजली कटौती के कारण पत्नी संगीता सिंह और बच्चों के साथ कमरे में ताला बंद कर छत पर सोने चले गए। जबकि उनकी मां चिंता देवी बरामदे में सोई थीं। रात में किसी समय पेड़ के सहारे चोर छत पर पहुंचे। आंगन में उतरकर कमरे का ताला तोड़कर बैग से रुपये निकाल कर चलते बने। बैग कमरे में ही फेंक दिया था। शुक्रवार सुबह जब दीपक की पत्नी नीचे आई तो ताला टूटा देखा। कमरे में बैग फेंका पड़ा था और रुपये ग...