बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगसूराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के परिसर में शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग की पुलिस शराब विनिष्टीकरण के लिए पहुंची। वह अपने साथ निजी वाहन में जब्त शराब लादकर लायी थी। शराब विनिष्टीकरण की प्रक्रिया के विरूद्ध पुलिस ने शराब की बोतल को जमीन के अंदर दबाने के बदले से उसमें आग लगा दी। इससे आग की लपटें इतनी तेज उठी कि उसकी लपेट में विनिष्टीकरण पहुंचे पुलिस अधिकारी किसी जान बचाकर वहां से भागे। लेकिन शराब लदा वाहन आग की लपेट में आ गया। इससे वाहन में आग लग गयी। शराब रहने के कारण आग की लपटें तेज हो उठी। देखते ही देखते निजी वाहन जलकर खाक हो गया। पनहांस का रहने वाला वाहन का चालक राजेश महतो किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। पीड़ित चालक नगर जदयू अध्यक्ष पंकज सिंह से जाकर गुहार लगायी। चालक का आरो...