बेगुसराय, जुलाई 16 -- बीहट, निज संवाददाता। रिफाइनरी थाना पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता मिली है। शराब लोडेड ट्रक को रिफाइनरी थाना पुलिस ने जब्त किया है। रिफाइनरी थाना पुलिस ने हरपुर के निकट एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो ट्रक में शराब लोड पायी गयी। ट्रक को थाना लाकर अनलोडिंग कर गिनती करने पर 4152 लीटर शराब मिली। ट्रक चालक जम्मू कश्मीर निवासी रवीन्द्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ क रने पर चालक ने चंडीगढ़ से शराब लाने की बात बतायी है। शराब को कहां ले जाना था, इस बाबत चालक कुछ भी नहीं बताया है। बरामद शराब मैकडोवेल नंबर वन तथा इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की है। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि चालक समेत ट्रक मालिक तथा अन्य अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर उत्पाद न्यायालय में उपस्थित किया गया। वहा...