सहारनपुर, नवम्बर 6 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के पुल खुमरान स्थित देसी शराब ठेके से शराब लेने गए एक युवक का ठेका कर्मचारियों ने लोहे की रॉड मारकर सिर फाड़ दिया। कर्मचारियों ने उस पर क्वार्टर लेकर पैसे न देने के आरोप में हमला किया। वहीं, घायल युवक ने हमलारोपी कर्मचारियों पर निर्धारित मूल्य से अधिक शराब बेचकर अवैध वसूली करने और मारपीट का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना चिलकाना के गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी संदीप गर्ग पुत्र मेघराज गर्ग के मुताबिक वह तीन नवंबर की रात्रि करीब 10 बजे खुमरानपुर स्थित देसी शराब ठेके से शराब की बोतल लेने गया था। संदीप गर्ग का आरोप है कि शराब देने की एवज में निर्धारित मूल्य से अधिक ठेका कर्मचारियों ने उससे वसूली की और 90 रुपये देने के बावजूद उसे यह कहकर शराब नहीं दी कि उसने उन्हें रुपए नहीं दिए हैं। संदीप गर्ग ने आरोप...