रुडकी, मई 14 -- शराब के ठेके पर शराब पीने आए युवक की अज्ञात चोर ने सोमवार की शाम बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली के चन्द्रपुरी निवासी नवीन कुमार बुधवार को कोतवाली पहुंचा। जहां पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार की शाम शराब के ठेके पर शराब पीने के लिए बाइक लेकर आया था। बाइक खड़ी कर शराब लेने चला गया। इस बीच चोर बाइक लेकर फरार हो गया। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...