बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया। बैरिया में 13 सितम्बर को पिकअप पर लदे शराब लूटकांड के आरोपी तथा 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश चांदपुर निवासी दीपू यादव उर्फ दीपेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को उसका चालान कर दिया। गोदाम से करीब पांच लाख रुपये मूल्य का अंग्रेजी शराब और बीयर लादकर जा रही पिकअप को बदमाशों ने रास्ते में घेरकर लूट लिया। इस मामले में कम्पोजिट दुकान लालगंज के अनुज्ञापी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद और अज्ञात के खिलाफ डकैती समेत अन्य कई धारा में केस दर्ज कर लिया। इस प्रकरण में कुछ बदमाशों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। बताया जाता है कि बैरिया के देवराज ब्रह्म मोड़ के पास से पुलिस ने आरोपी दीपू को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...