समस्तीपुर, जुलाई 4 -- पूसा। वैनी थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत से भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा गांव निवासी भोला सहनी का पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर कोआरी में की गई छापेमारी में एक स्कार्पियों गाड़ी से 411 लीटर विदेशी शराब व दो बाइक बरामद किया है। सभी वाहनों व शराब को जब्त कर गिरफ्तार अभिषेक कुमार को अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...